जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सीएम पुष्कर सिंह धामी पटोटिया नैनीडांडा में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। एसडीएम धुमाकोट प्रमोद कुमार ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को 11 बजकर 55 मिनट पर पटोटिया हैलीपेड पर पहुंचेंगे। 12 बजे विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम 12 बजकर 55 मिनट पर पटोटिया हैलीपेड से रुद्रपुर के लिए रवाना होंगे। बताया कि हैलीपेड तैयार हो चुका है व सभास्थल की तैयारी जारी है। सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां दे दी गई हैं। वहीं] सीएम के दौरे को देखते हुए भाजपा संगठन स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर हैं। विधायक लैसडौन दिलीप रावत ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सीएम के कार्यक्रम को लेकर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप] ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल] महामंत्री शशि कुमार ध्यानी] तेजपाल सिंह] सत्यपाल सिंह] दीनदयाल कंडारी] मनोज खर्कवाल] दीनदयाल बलोदी] चमन सिंह आदि कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।