आईओएल करेगा रक्षा उत्पादों का निर्यातरू संजीव कुमार
देहरादून। भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्घ्सव के तहत भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के नवगठित सार्वजनिक उपक्रमों में बनने वाले सभी उत्घ्पादों को आम जनता से रूबरू कराने के लिए विभिन्घ्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत देहरादून में स्थित उपक्रम इंडिया आप्घ्टेल लिमिटेड (आईओएल) द्वारा पांच दिवसीय उत्घ्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उदघाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्घ्य मंत्री अजय भटट की उपस्थिति में वीडियो कान्घ्फे्रेसिंग के जरिए किया।
इस अवसर पर आईओएल के अध्घ्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजीव कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा गठित इन सभी सात उपक्रमों में बने उत्घ्पादों के विषय में जानकारी देने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्घ्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाली आयुध निर्माणियों को तकनीक के अनुसार अलग अलग समूहों में बांटा गया है। इसी के तहत देहरादून स्थित आर्डनेन्घ्स फैक्घ्टी, आप्घ्टो इलेक्घ्टानिक फैक्घ्टी चण्घ्डीगढ की आर्डनेन्घ्स फैक्घ्टी को आप्घ्टो इलेक्घ्टानिक के समूह में रखा गया है। इस समूह का नाम इंडिया आप्घ्टेल लिमिटेड (आईओएल) रखा गया है। इस समूह में फायर कंटोल, मिशायल, देखने वाले साईट समेत अन्घ्य उपकरणों का उत्घ्पाद किया जा रहा है। उन्घ्होंने बताया कि शीघ्र ही हम यहां बनने वाले कई उत्घ्पादों का निर्यात भी करने जा रहे हैं। जिसके लिए कई औद्यौगिक समूहों द्वारा हम से सम्घ्पर्क किया जा रहा है।उन्घ्होने कहा कि निजी कम्घ्पनियों के पास तकनीक तो है पर उत्घ्पाद के लिए धन नहीं है और हमारे पास धन और काम करने के मशीन व कारीगर दोनों हैं ऐसे में हम कई निजी औद्योगिक समूहों के साथ मिल कर काम करेंगे जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और देश को नयी तकनीक भी मिलेगी। उन्घ्होंने कहा कि हम लगातार कार्य करते हुए आने वाले दिनों में बड़े निर्यातक बनने की ओर बड़ रहे है। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी मार्च तक हम निर्यात करना भी शुरू कर देंगे। उन्घ्होंने कहा कि कई अन्घ्य समूहों ने तो निर्यात शुरू भी कर दिया है।
इस अवसर पर उन्घ्होंने वहां लगे उत्घ्पादों का निरीक्षण कर जानकारी भी ली। प्रदर्शनी में आप्घ्टो इल्ैक्घ्टानिक फैक्घ्टी की ओर से अपने उत्घ्पाद डाईवर नाईट साईट, कमाण्घ्डर थर्मल इमेजर फोर टी 90 टैंक, कमाण्घ्डर थर्मल इमेजर एम के2 फार टी-72 टैंक, जबकि आर्डनेन्घ्स फैक्घ्टी की ओर से एसाल्घ्ट राईफल 4एक्घ्स, एलएमजी 5एक्घ्स, जूम टेलीस्घ्कोप, पीएनवी मोनोकुलर, शार्ट रेंज हैण्घ्ड होल्घ्ड थर्मल् इमेजर, पीएनवी टेलीस्घ्कोप साईट, पीएनवी नाईट साईट, आर्टिलरी व्हीकल साईट, आर्मरड व्घ्हीकल साईट, टैलीस्घ्कोपिक साईट समेत अन्घ्य उपकर प्रर्दशित किए गये थे। इस अवसर पर सीएमडी संजीव कुमार के साथ ही निदेशक संचालन जीसी अग्निहोत्री, निदेशक मानव संसाधन एस मुखर्जी, प्रेसीडेंट कारपोरेट मीना कुमार, आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक दुष्घ्यन्घ्त कुमार, ओएलएफ के कार्यवाहक प्रबधक के के राठोर, आयुध निर्माणी से विपुल सिंन्घ्हा, कमलेश कुमार, वीएस चौधरी, सौरभ भास्घ्कर, दिव्घ्या गौतम, राहुल कन्घ्नौजिया, कलीम अहमद, अशोक शर्मा, पंकज शर्मा, इंदर, नीरज शर्मा, समेत कई अन्घ्य अधिकारी वकर्मचारी मौजूद थे।