पेयजल के महत्व पर की चर्चा
नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार ।
नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित वेबीनार में पेयजल महत्व के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों ने आमजन को जल के महत्व के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में जला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि किस प्रकार वर्तमान में पीने योग्य पानी की कमी हो रही है। बताया कि वर्तमान में आम जन को पानी महत्वता के बारे में समझना चाहिए। वेबीनार में मुख्य अतिथि उमेश साहनी राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन देहरादून उत्तराखंड रहे। उनका स्वागत “आओ बचाएं जल तभी बचेगा कल बोल” वाले गीत के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि वर्षाजल संग्रहण के लिए हमें लोगों के माइंडसेट को बदलने की आवश्यकता है । मुख्य वक्ता अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती हैं, जो वर्षा जल संग्रहण के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि भूमिगत टैंक बनाकर हम वर्षा जल का संग्रहण कर सकते हैं जिसके कई प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ होते हैं। कार्यक्रम में राहुल डबराल जिला युवा अधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि सभी लोगों को अपने स्तर से वर्षा जल संग्रहण के लिए प्रयास करने चाहिए , जिससे कि भावी पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली उद्घोषक आकाशवाणी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में युवाओं द्वारा भी अपने विचार रखे गए। वेबीनार में पौड़ी जिले के कोट, पौड़ी, पाबौ, कल्जीखाल, दुगड्डा, एकेश्वर, जयहरीखाल ,नैनीडांडा, द्वारीखाल इत्यादि ब्लॉक के युवा उपस्थित रहे।