हंस फाउंडेशन ने सीमांत को चार एंबुलेंस दी
पिथौरागढ़। हंस फाउंडेशन ने सीमांत के लोगों की आपात स्थिति में मदद को चार एंबुलेंस दी हैं। आपातकालीन सेवा के राजेंद्र चिलकोटी ने बताया माता ड़ मंगला और भोलेजी महाराज ने जनपद को चार एंबुलेंस की सौगात दी है। इन एंबुलेंसों को गंगोलीहाट, डीडीहाट-कनालीछीना, धारचूला-बलुवाकोट व जिला मुख्यालय में संचालित किया जाएगा। कहा इसके लिए संबंधित क्षेत्र के लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें जिपं सदस्य दिवाकर रावल, पूर्व जिंप अध्यक्ष किशन भंडारी, जिंप सदस्य जीवन ठाकुर शामिल हैं। चिलकोटी ने एंबुलेंस के लिए हंस फाउंडेशन का आभार जताया है।