कोरोना संक्रमण से युवक की मौत
नैनीताल। कालाढूंगी वार्ड 4 निवासी एक युवक की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गयी है। स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीम ने युवक के परिवार के चार सदस्य समेत 6 लोगों को आइसोलेशन के लिये रामनगर भेज दिया है। साथ ही युवक के संपर्क में आए लोगों को रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
कालाढूंगी के वार्ड नंबर 4 निवासी एक 40 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत के बाद सोमवार को कालाढूंगी में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने युवक के परिवार के चार सदस्य समेत 6 लोगों को आइसोलेट को रामनगर भेज दिया है। जबकि घर के 12 सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित मिश्रा ने बताया युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया युवक कालाढूंगी बाजार में चूड़ी-बिंदी का फड़ लगाता था। पिछले कुछ समय से बीमार था। उसका सीएचसी कालाढूंगी में उपचार चल रहा था। सुधार न होने पर परिजनों ने उसे एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया। जहां युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला। उन्होंने बताया कि बाजार और वार्ड 4 को सेनेटाइज किया जा रहा है।