रमेश राणा ने फिर थामा बसपा का दामन
खटीमा। आम आदमी पार्टी से टिकट न मिलने से खफा चल रहे राणा थारू परिषद के अध्यक्ष रमेश राणा ने अब फिर से बसपा की दामन थाम लिया है। रमेश राणा ने अपनी टीम के साथ मुरादाबाद में स्टेट कोआर्डिनेटर शमशुद्दीन राइन, सांसद गिरीश चंद्र जाटव, प्रदेश प्रभारी नंद गोपाल गौतम, नरेश गौतम के समक्ष बसपा की सदस्यता ली। अब वह खटीमा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी होंगे। वहीं पार्टी की सदस्यता लेने के बाद रमेश राणा ने कहा कि बसपा की एक ऐसी पार्टी है जो आरक्षित वर्ग को उनकी संख्या के अनुपात में सामान्य सीट पर भी टिकट देता है। वहीं रमेश राणा के जाने के बाद आप को झटका लगा है।
रमेश राणा 2012 में निर्दलीय और 2017 में बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चके हैं। एससीध्एसटी वोटों के बूते 2017 में चुनावी मैदान में उतरे रमेश राणा इस बार कुछ दिन पूर्व आम आदमी पार्टी में चले गए थे। वह आप में टिकट के की आस में गए थे, लेकिन आम आदमी पार्टी से टिकट नहीं मिलने से वह खफा हो गए। आप के टिकट की घोषणा के बाद उन्होंने बगावती सुर अपना लिए थे। नाराज चल रहे राणा को आप नेताओं ने बहुत मनाने की कोशिश की, लेकिन राणा नहीं माने। टिकट नहीं मिलने से खफा रमेश अपनी पुरानी पार्टी बसपा के नेताओं के संपर्क में आ गए थे। अब बसपा में उनकी वापसी प्रदेश प्रभारी नंद गोपाल गौतम ने कराई। गौतम ने कहा कि रमेश खटीमा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री के खिलाफ बसपा के प्रत्याशी होंगे। 27 जनवरी को रमेश राणा अपना नामांकन कराएंगे। बसपा पूरे दमखम से इस चुनाव में मजबूत चुनौती पेश करेगी। यहां भुवन आर्य, नवीन आर्य, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, विधासभा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गौतम, जिला सचिव राजेश गौतम, विधानसभा सचिव अजय गौतम, दिनेश राणा,अनूप राणा, बहादुर सिंह राणा आदि थे।