शराब ठेके के संचालक पर धमकी देने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गोविंद नगर निवासी एक युवक ने गुमखाल शराब ठेके के संचालक पर धमकाने का आरोप लगाया है। युवक ने इस संबंध में कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित प्रशांत भाटिया ने कहा कि उन्होंने आबकारी विभाग से गुमखाल शराब ठेके में ओवर रेटिंग की शिकायत की थी। जिस पर शराब ठेके के संचालक ने उन्हें फोन कर घर से उठवाने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।