आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा का जन संपर्क अभियान हुआ तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आम आदमी पार्टी के कोटद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी एडवोकेट अरविंद वर्मा ने जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने घर-घर जाकर जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील की। अरविन्द वर्मा ने कोटद्वार विधान सभा में गीता मन्दिर से डोर टू डोर प्रचार का आगाज किया और घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी का प्रचार किया। इस दौरान वह कोटद्वार नगर क्षेत्र के वासियों से मिले और आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र को लोगों तक पहुंचाया।