डीआईजी पी रेणुका देवी स्कोच सिल्वर अवार्ड से सम्मानित
देहरादून। कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद के लिए पौड़ी की तत्कालीन एसएसपी रहीं पी रेणुका देवी को स्कोच सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें नई पहले के तहत हर थाने में चलाई गई कम्युनिटी बास्केट मुहीम के लिए स्कोच संस्था की ओर से ये सम्मान दिय गया।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस अवार्ड के लिए पुलिस एंड सेफ्टी श्रेणी में देश भर से 260 आवेदन आए थे। जिसमें डीआईजी पी रेणुका देवी को सिल्वर श्रेणी में ये अवार्ड मिला। शुक्रवार को डीजीपी अशोक कुमार ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मिशन हौसला के तहत पौड़ी गढ़वाल में तत्कालीन एसएसपी पी रेणुका देवी ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रत्येक थाने में ‘कम्युनिटी बास्केट लगाई थी। जिसमें कोई भी व्यक्ति जरूरतमंदों की मदद के लिए उसमें राशन, फल, सब्जी, दवाई, मास्क, सेनिटाइजर, मेडिकल उपकरण आदि दे सकता था। संबंधित थाने के पुलिसकर्मी उस सामग्री को जरूरतमंदों तक पहुंचाते थे। इस मुहिम से कुल 2286 लोगों एवं संस्थाओं ने विभिन्न जीवन रक्षक वस्तुओं का दान किया। जिसे 40,264 लोगों को वितरित किया गया।