आबादी से हटाया जाएं ट्रेंचिंग ग्राउंड
पूर्व- सैनिक सेवा परिषद ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पूर्व-सैनिक सेवा परिषद ने नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ीघाट में बने ट्रेचिंग ग्राउंड को आबादी क्षेत्र से हटवाने की मांग की है। कहा कि ट्रेंचिंग ग्राउंड की दुर्गंध के कारण आसपास के परिवारों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में आश्वासन के बाद भी शासन-प्रशासन ट्रेंचिंग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहा है। जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर संगठन ने 26 फरवरी से आंदोलन की चेतावनी दी है।
बुधवार को परिषद के सदस्यों को समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र को ज्ञापन दिया। सदस्यों ने बताया कि खोह नदी के तट पर बने ट्रेंचिंग ग्राउंड में हर रोज चालीस वार्डों का सैकड़ों टन कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध के कारण आसपास रहने वाले परिवारों का घरों के अंदर रहना भी मुश्किल हो गया है। गर्मी बढ़ने के साथ कूड़े से दुर्गंध भी बढ़ने लगी है। पूरे दिन आवारा पशु कूड़े के ढेर के आसपास घूमते रहते हैं। हालत यह है कि कई बार कूड़े का ढेर मुक्ति धाम के गेट तक पहुंच जाता है। ऐसे में मुक्ति धाम में आने वाले व्यक्तियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड को आबादी से हटाने के लिए क्षेत्रवासी कई बार शासन-प्रशासन को पत्र भेज चुके हैं। लेकिन, जिम्मेदार सिस्टम समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा। बताया कि जनता के हित को देखते हुए जल्द ट्रेचिंग ग्राउंड को आबादी से हटाया जाना चाहिए। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, उम्मेद सिंह चौधरी, सुरेंद्र सिंह पटवाल, सुरेश रावत, सीपी धूलिया आदि मौजूद रहे।