यूक्रेन को लेकर अस्ट्रेलिया ने रूस पर लगाये प्रतिबंध
कैनबरा ,एजेंसी। अस्ट्रेलिया ने रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुहान्स्क को पृथक देशों के रूप में मान्यता दिए जाने को अतिक्रमण करार देते हुए कहा कि वह जल्द ही रूस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करेगा। अस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कट मरिसन ने कहा, रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के आठ सदस्यों पर यात्रा करने संबंधी प्रतिबंध और वित्तीय प्रतिबंध लगाए जाएंगे जो इस अतिक्रमण को अपना समर्थन और बढ़ावा दे रहे हैं तथा डोनेट्स्क एवं लुहान्स्क के लिए भी व्यापक प्रतिबंध लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा, यूक्रेन पर कब्जा जमाने का काम अब शुरू हो चुका है, जो गलत है, अस्वीकार्य है, उत्तेजित करने वाला और अवैध है। रूस अब यूक्रेन पर पूरी तरह से कब्जा करने को उतारू हो गया है। इस तरह की कार्रवाई के अगले 24 घंटे में शुरू हो जाने की संभावना है। खबर तो यह भी है कि ऐसा होना शुरू हो चुका है। मरिसन कहते हैं, अस्ट्रेलिया हमेशा इस तरह की धमकियों के खिलाफ खड़ा हुआ है और इस बार भी हम रूस के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।
डोनेट्स्क और लुहान्स्क से यातायात के साधनों, ऊर्जा, दूरसंचार, तेल, गैस और खनिज भंडारों के साथ-साथ रूसी बैंकों पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में अन्य रूसी नागरिकों और संस्थाओं पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे, जो यूक्रेन पर रूसी आक्रमण से लाभान्वित होना चाहते हैं।
मरिसन ने कहा, हम इस सूची में और भी कई नाम शामिल करेंगे ताकि इससे उस क्षेत्र को संभावित रूप से आर्थिक नुकसान भी हो।
अस्ट्रेलिया से पहले अमेरिका और ब्रिटेन भी इस तरह के प्रतिबंधों की घोषणा कर चुके हैं।
00