8 साल के इंतजार के बाद मिला ग्रामीणों को मुआवजा
अल्मोड़ा। विकासखंड भैंसियाछाना में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सेराघाट कुंज किमौला मोटर मार्ग से कटी ग्रामीणों की नाप भूमि के मुआवजे का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ।
तकरीबन 8 के इंतजार के बाद बुधवार को तल्लीनाली के 16 ग्रामीणों को चेक वितरित किए गए। ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चेक वितरण के लिए ग्रामीणों को जिला मुख्यालय बुलाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों के 80 किलोमीटर जिला मुख्यालय आने जाने में सात से आठ सौ रुपया खर्च हो जाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव में ही र्केप लगाकर मुआवजा वितरित किए जाने की मांग की ताकि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक आने में आर्थिक व शारीरिक परेशानी ना झेलनी पड़े ग्रामीण गोकुल सिंह बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2013 में मोटर मार्ग का प्रारंभ हुआ क्षेत्रवासियों ने कई बार संबंधित विभागों तथा जिला प्रशासन की दौड़ लगाई। लेकिन हर बार कुछ ना कुछ बहाना बनाकर मुआवजा टाला जा रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में जिलाधिकारी के सामने मामले को रखा। परिणाम स्वरूप बुधवार से मुआवजे का वितरण हो रहा है। पहली किस्त में तल्ली नाली के डिगर सिंह, मदन सिंह, जैत सिंह, प्रताप सिंह, दीवान सिंह, शंभू सिंह, पूरन सिंह, देवकी देवी, मोहनी देवी, नैन सिंह, करम सिंह, आनंद सिंह, बहादुर सिंह, आन सिंह, हयात सिंह, त्रिलोक सिंह आदि को मुआवजा दिया गया।