पार्टी का मजबूती पर दिया जोर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक में पार्टी की मजबूती पर जोर दिया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। शनिवार को सिताबपुर रोड़ स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण थपलियाल ने कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा अनुमति दी जायेगी तो कोटद्वार विधानसभा सीट से लोक जन शक्ति पार्टी का प्रत्याशी दलित या ब्राहम्ण व्यक्ति होगा। बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने की शपथ ली। बैठक में संजय कुलाश्री, अनिल मधवाल, संदीप, योगेश, लक्ष्मण, सोनू, महेश, मनीष, शशि कान्त काला आदि मौजूद थे।