स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की दी श्रद्धांजलि
नई टिहरी। अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि आज स्वतंत्र भारत की जिस मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत यदि हम लोग रह रहे हैं, वह आजादी के इन क्रांतिकारियों का ही योगदान है। महात्मा गांधी के नेतृत्व में आज के ही दिन करो या मरो का नारा देते हुए महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार ने कहा की महान बलिदानियों की बदौलत आज हमारा देश विश्व के उच्चतम देशों में शुमार है, किंतु आज कुछ लोग ऐसे हैं जो इन महान विभूतियों के बलिदानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मौके पर युथ कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल, सभासद सतीश चमोली, लखवीर चौहान, युवा कांग्रेस जिला महासचिव शाद हसन, संतोष आर्य, अखिलेश नेगी, पंकज चौहान, सुरजीत चौहान आदि उपस्थित रहे।