दूसरे दिन भी नही हुआ आग पर काबू
उत्तरकाशी। वन प्रभाग उत्तरकाशी के डुंडा रेंज में धनारी स्थित ढुंगाल गांव के निकट जंगल में लगी आग पर वन विभाग दूसरे दिन भी काबू नहीं कर पाया। जिसके चलते लाखों की वन संपदा जल कर खाक हो गई है। आग के चलते वन्यजीवों पर संकट मंडरा रहा है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2.pdf” title=”Project 2″]
बता दें कि डुंडा वन वीट क्षेत्र के अंतर्गत ढुंगाल गांव बगसारी के जंगलों में बीते दो दिन से आग लगी हुई है। जिससे अब तक लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई है। जंगलो में लगी इस भीषण आग के कारण चारापत्ती का संकट भी बढ़ने लगा है। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को भी दी है। लेकिन वन विभाग की टीम आग बुझाने को नहीं पहुंची है। अब आग विकराल होकर बगसारी के ग्रामीणों की छानियों की ओर बढ़ने लगी है। जिससे ग्रामीणों को अपने छानियों और मवेशियों की चिंता सताने रही है। वहीं, दूसरी ओर डीएफओ पुनीत तोमर का कहना है कि जंगलों में आग लगने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम को अलर्ट किया गया है। जल्द ही आग पर नियंत्रण कर लिया जायेगा।