गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने संगत को बांटा आयुष काढ़ा
देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष मत्रालय द्वारा डॉ. पंकज कुमार बच्चास के सहयोग से आयुष काढ़ा के 100 पैकट संगत को वितरित किये। प्रात: नितनेम एवं अरदास के पश्चात महासचिव सेवा सिंह मठारू ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण सरकार की गाइड लाइन का पालन करना है। हाथ को सैनिटाइज करना है डिस्टेंस बना के रखना है। मास्क लगा के रखना जरूरी है । कोरोना संक्रमण जोरों पर है इस बीमारी से लड़ने के लिए सरकार द्वारा आरसेनिक अलवा 30 बांटी गई थी। आज हमारे मध्य सरकार के इस आयुष डिपार्टमेंट उत्तराखंड के मेडिकल ऑफिसर डॉ पंकज कुमार बच्चास उपस्थित है जिन्होंने कि हमारे अनुरोध पर 100 पैकेट आयुष काढ़ा के संगत के लिए उपलब्ध कराएं हैं जिसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनका धन्यवाद किया। डॉ पंकज ने कहा कि आयुष काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है एवं सभी प्रकार के वायरल इनफेक्शन को दूर करने में सहायक है इसके उपयोग हेतु 3 से 5 ग्राम आयुष काढ़ा 150 मिलीग्राम पानी में उबालना है जब आधा रह जाएगा तो सुबह नाश्ते से पहले एवं रात्रि को भोजन से पहले लेना एवं सरकारी गाइडलाइन का पालन करना है। डॉ पंकज कुमार बच्चास एवं समाज सेवी जयप्रकाश जी को गुरु घर से सरोपे देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र सिंह राजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छावड़ा लीगल एडवाइजर डीएस मान गुरदीप सिंह टोनी आदि का सहयोग रहा इस अवसर पर सचिव सुरजीत सिंह मनजीत सिंह सतनाम सिंह चरणजीत सिंह राजेंद्र सिंह राजा हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह एवं भाई सतवंत सिंह आदि उपस्थित थे।