छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने लिया स्वच्छाग्रह का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गंदगी मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र के शुभारंभ/उद्घाटन कार्यक्रम को वेबलिंग के माध्यम से देखते हुए स्वच्छाग्रह का संकल्प लिया।
विद्यालय के गणित प्रवक्ता/राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अगस्त 201942 को गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ों नारे की तर्ज पर गंदगी भारत छोड़ो का आगाज किया जा रहा है। गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं में 8 से 15 अगस्त तक गंदगी भारत छोड़ो सप्ताह मनाया जा रहा है। भारत छोड़ों सप्ताह के अंतर्गत एनएसएस स्वयं सेवियों के द्वारा अपने-अपने गांवों में ग्राम प्रधान एवं सरपंच की उपस्थिति में प्लास्टिक कचरा एकत्र करने के लिए अभियान चलाया जायेगा। सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई के साथ ही स्वच्छतापरक संदेश लिखे जायेगें। गांवों में वृक्षारोपण किया जायेगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किया जायेगा। विद्यालय के छात्र शुभम रावत, सोहन सिंह, अनुराग भट्ट, अंकित कुमार सहित अन्य स्वयं सेवियों ने गंदगी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम को वेबलिंग द्वारा अपने मोबाइल फोन पर देखा।