चार दिन बाद खुले बैंक तो उमड़े लोग, एटीएम पर भी लगी लंबी लाइन
-शनिवार व रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार व मंगलवार को कर्मचारी मांगों को लेकर थे हड़ताल पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बुधवार को चार दिन बाद बैंक खुले तो लोग भी कोटद्वार समेत आसपास के बैंकों में उमड़ पड़े। लगातार चार दिन से बैंक बंद होने के कारण लोगों को कैश की दिक्कत होने लगी थी। इसके साथ ही कई अन्य काम भी अटके हुए थे। अब जनता ने राहत की सांस ली है। हालांकि, बुधवार को दिनभर बैंकों में भीड़ नजर आई और विभिन्न एटीएम पर भी लंबी लाइन देखने को मिली। इसके अलावा डाक विभाग के कर्मचारी भी दो दिन से हड़ताल पर थे तो बुधवार को कार्यालय खुलने के बाद यहां भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बता दें कि माह के आखिरी शनिवार व रविवार को छुट्टी के चलते बैंक बंद थे। इसके बाद सोमवार से बैंक कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल पर चले गए थे। दो दिवसीय हड़ताल के चलते बैंक चार दिन तक लगातार बंद रहे। क्योंकि लोगों को लगातार चार दिन तक बैंक बंद होने की जानकारी नहीं थी तो उन्होंने इसे लेकर पहले से कोई तैयारी भी नहीं की हुई थी। अब जब बुधवार को बैंक खुले तो पिछले चार दिनों से अटके हुए काम पूरे कराने के लिए लोग बैंकों में उमड़ पड़े। बदरीनाथ मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक, देवी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य बैंकों में दिनभर भीड़ देखने को मिली। वहीं चार दिनों से बैंक बंद थे तो शहर व भाबर क्षेत्र के एटीएम में भी कैश खत्म होने लगा था। जिससे बुधवार को तमाम एटीएम में लाइन देखने को मिली।