पशुओं की सेवा के लिए जखमोला को किया सम्मानित
धूमधाम से मनाया गया ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच का स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से अपना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर में निराश्रित पशुओं की सेवा के लिए आकृति गो सेवा समिति की संचालिका सुषमा जखमोला को सम्मानित किया गया।
बालासौड़ स्थित एक बारातघर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडी समिति के अध्यक्ष सुषम कोटनाला, सत्यप्रकाश थपलयिाल, चक्रधर कंडवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें समाज में रहने वाले असहाय लोगों की मदद के लिए आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने कहा कि कई लोग अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ देते हैं। लेकिन, इस पशुओं की बेहतर तरीके से देखरेख हो इसके लिए आकृति गो सेवा समिति की संचालिका सुषमा जखमोला गंभीरता से कार्य कर रही है। सुषमा जखमोला निराश्रित पशुओं का उपचार कर उन्हें नई जिंदगी देने का कार्य कर रही हैं। बैठक में पहाड़ों से हो रहे पलायन, क्षेत्र में बढ़ रहे जंगली जानवरों के आतंक, लालढांग-चिल्लरखला मोटर मार्ग निर्माण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। कहा कि जल्द ही मंच के सदस्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इस मौके पर मंच के महासचिव जनार्दन प्रसाद ध्यानी, विजय लखेड़ा, प्रकाश कोठारी, शिव प्रकाश कुकरेती, आचार्य राकेश लखेड़ा, चक्रधर शर्मा, नीलांबर जोशी, ललन कुमार बुडाकोटी, डॉ.शक्तिशैल कपरवाण, डॉ.रमेश चंद्र नैथानी, केएस चौहान, इंदु नौटियाल आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन राकेश मोहन सुंदरियाल ने किया।