कोटद्वार-पौड़ी

राज्यपाल ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की ली बैठक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

राज्यपाल ने क्यूंकालेश्वर के दर्शन कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों से विकास कार्य को लेकर भी सुझाव मांगे गए। बैठक में ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पाथरी, ग्राम प्रधान रेखा बलूनी, नूतन रावत, गजेंद्र सिंह, कमल सिंह, पुजारी भास्कर नन्द अथ्वाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान राज्यपाल ने जनपद के प्राचीन मंदिर क्यूंकालेश्वर के दर्शन कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की।
ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों के सहयोग से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों को धरातल पर लाभान्वित किया जा रहा है। कोविड-19 के दौरान बाहरी राज्यों से लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार दिलाने में सरकार की संचालित योजनाएं मील का पत्थर साबित हुई है, बाहर से आए युवाओं ने पॉलीहाउस में बेमौसमी सब्जी का उत्पादन, मत्स्य पालन, गौपालन, बकरी पालन, कुक्कुट पालन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय आवास होमस्टे , वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार व सहकारिता विभाग से बिना ब्याज के 2 लाख तक की ऋण योजनाओं का लाभ लेते हुए, होमस्टे, होटल, ढाबे, दुकाने, लघु उद्योग स्थापित कर अपने आजीविका को संवर्धन करने में जुटे हैं, ग्राम प्रधान रेखा बलूनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूह का गठन कर आजीविका के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जा रहे है, जिनसे महिला आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भविष्य संवारने में सक्षम बन रही है। जिस पर राज्यपाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी धरातल से जुडे है, आप यह कार्य कर सकते है। जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल के सामने पलायन रोकथाम के लिए सुगम सुविधाएं व सरलीकरण कार्यों के सुझाव दिए तथा मनरेगा में रोजगार की दिहाड़ी (मजदूरी) दिनों की संख्या बढ़ाने की मांग की। जिस पर राज्यपाल ने जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिया। राज्यपाल ने जनप्रतिनिधियों से जनपद क्षेत्र अंतर्गत 5 से अधिक ऐसे स्थलों को चिन्हित कर रिपोर्ट देने को कहा जहां पर केबल कार (रोप-वे) लगाया जाए। कहा कि चारधाम सड़क परियोजना एवं रेल मार्ग बनने से जहां आवागमन के लिए लाइफ लाइन बन रही है। इसके अलावा यहां पर रोप-वे विकसित होने से क्षेत्र में आवागमन की सुगम सुविधा विकसित होगी व पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार को और बढ़ावा मिल सकेगा। इससे रिवर्स पलायन को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान राज्यपाल से नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, ब्लाक प्रमुख दीपक खुगशाल, रेड क्रॉस सचिव के एस असवाल, रघुराज सिह चौहान, कर्मचारी संगठन पदाधिकारी सीताराम पोखरियाल से मुलाकात कर जनपद के विकास के लिए सुझाव जाने व उनकी समस्या भी सुनी। सिरौली स्कूल की भवन जीर्णशीर्ण होने की समस्या पर राज्यपाल ने उक्त स्कूल की भवन को 3 माह के भीतर बनाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। कर्मचारी संगठन पदाधिकारी जयदीप रावत व सीताराम पोखरियाल ने राज्यपाल से पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग की जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। रेडक्रॉस सचिव को अगले वर्ष के 27 अक्टूबर तक 1001 स्वयं सेवी बनाने के लक्ष्य दिया। कहा कि कोविड-19 की आपदा से स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी के साथ उत्कृष्ट कार्य किया है। इन्हें अब हेल्थ वारियर्स के रूप में जाना जा रहा है। पहले सिर्फ सैनिकों को योद्धाओं के नाम से जानते थे। अब हम हेल्थ वर्कर को भी योद्धाओं के नाम से जान रहे हैं इनके उत्कृष्ट सेवा ही राष्ट्र के लिए समर्पित है। राज्यपाल ने प्रोफेसर प्रभाकर बडोनी, के पुस्तक पर सेव टू टूमारो का उल्लेख होने पर उन्हें 501 रुपए की नगद राशि देकर आत्मसम्मान पारितोषिक दिया। राज्यपाल ने जिलाधिकारी को स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण देने, उनके उत्पाद की ब्रांडिंग करने व नेटवर्क से जोड़ने के निर्देश दिये। वहीं खेल विभाग के 16 खेल प्रशिक्षण प्रतिभागियों ने राज्यपाल से भेंट कर, अपनी प्रतिभा से अवगत कराया। जिस पर राज्यपाल ने प्रदेश व राज्य के नाम को रोशन करने की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने विभागीय व स्वयं सहायता समूह के स्टालो के निरीक्षण के दौरान लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही प्रधानमंत्री भारत सरकार की संचालित योजनाओं को धरातल पर देख कर प्रशंसा जताई। पौड़ी की स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल अवलोकन के दौरान उत्पाद को अच्छे ब्रांिण्डंग के साथ बाहरी देशों में निर्यात करने को कहा। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले को राजभवन आमंत्रित किया। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा कुशल प्रशासक के रूप में नेतृत्व करने पर पारितोषिक रूप से सम्मानित किया। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित माउंटेन बाईकिंग को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी, एडीसी रचिता जुयाल तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, एएसपी अनूप काला, परियोजना निदेशक संजीव राय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिह नेगी, सीएमओ प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी एवं अजयवीर सिंह, सीओ पुलिस प्रेम लाल टम्टा, डीपीआरओ एम.एम. खान, सीएओ डी एस राणा, सीवीओ के एस बर्तवाल, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, डीपीओ जितेन्द्र कुमार, स्काउट गाइड, एनएसएस, नेहरू युवा स्वयं सेवी सहित अधिकारी, समूह की महिला व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!