यात्रियों से की ओवर रेटिंग तो होगी सख्त कार्रवाई : डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार देर शाम को चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रियों से किसी भी हाल में वस्तुओं के एमआरपी से ज्यादा दाम न वसूले जाएं। प्रत्येक दुकान में रेट लिस्ट लगी हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। कहा कि कोई भी व्यापारी ओवर रेटिंग करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्रीनगर, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, पूर्ति विभाग और खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे। डीएम ने जिला अभिहित अधिकारी फूड सेफ्टी व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि संयुक्त रूप से जनपद की परिसीमा में पड़ने वाले समस्त चारधाम रूट पर रेस्टोरेंट्स, ढाबे, फल विक्रेता, पेट्रोल पंप संचालक और सामान्य दुकानदारों की दुकानों को चेक करें। साथ ही वहां पर शासन द्वारा निर्धारित की गई रेट दर के अनुसार ही सभी चीजों का विक्रय हो रहा है, इसकी जांच करें।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी दुकानों में एक ही रंग का बोर्ड चस्पा हो, जिसमें अनिवार्य रूप से शासन द्वारा सामान की निर्धारित की गई रेट लिस्ट अंकित हो। इसके अलावा यात्रियों के लिए शिकायत नंबर चस्पा किए जाएं, जिससे वह किसी भी प्रकार की शिकायत तुरंत प्रशासन से कर सकें। कहा कि रेस्टोरेंट, ढाबा संचालकों को स्पष्ट निर्देशित कर दें कि किसी भी तरह से खाना बनाने में घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। केवल व्यावसायिक गैस सिलेंडर का ही इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देशित किया कि जनपद की परिसीमा के यात्रा रूट पर विभिन्न क्षेत्रों में वाटर एटीएम लगाएं, ताकि यात्रियों को शुद्ध पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके तथा जहां पर पानी की अधिक किल्लत है वहां पर टैंकर अथवा अन्य वैकल्पिक माध्यम से पेयजल की व्यवस्था करें। उन्होंने नगर पालिका श्रीनगर को निर्देशित किया कि शहर में और अपनी क्षेत्रीय सीमा के यात्रा रूट में साफ सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। शहर के भीतर एक शिफ्ट सफाई कर्मियों की रात्रि में भी तैनात करें। कार्मिकों और मशीनरी से संबंधित यदि कोई पूर्ति बढ़ानी है तो उसके लिए तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, अपर जिलाधिकारी इला गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियंता एसके राम, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय डोभाल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एएस रावत आदि मौजूद रहे।