नगर निगम सादगी के साथ मनायेगा स्वतंत्रता दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा। सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए नगर निगम कार्यालय के समक्ष एवं मालवीय उद्यान में सीमित लोगों की उपस्थिति में निर्धारित समय पर झंडारोहण किया जायेगा। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के वीर अमर शहीदों को याद किया जायेगा।
नगर निगम सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों की प्रभात फेरियां नहीं निकाली जायेगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी संभव नहीं हो पायेगा। महापौर ने अधिकारियों को डेंगू के बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश देते हुए कहा कि चालीस वार्डों में नियमित कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराने को कहा। साथ ही सफाई निरीक्षकों को प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई कराने को कहा। महापौर ने लोगों को पंपलेट एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी, सोमेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।