जिले के विभिन्न केंद्रों में संपन्न कराई जाएगी राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी 7 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली। सभी केंद्रों परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एडीएम को नामित किया गया है।आगामी 7 से दस मई तक आयोजित होने वाली परीक्षा सुबह शाम दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। सुबह पहली पाली दस से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा दिन में दो से शाम चार बजे तक जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। डीएम वंदना ने अधिकारियों को परीक्षा के लिए निर्धारित केन्द्रों में उक्त परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां यथा समय के निर्देश दिये।