स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रत्येक योजना की करवाएं जांच: राजकुमार
देहरादून। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में जो भी निर्माण कार्य चलहे हैं उनकी गहन जांच की जानी चाहिए। साथ ही उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जिनके स्तर से लापरवाही बरती गई है। पूर्व विधायक राजकुमार ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर यह मांग की है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व सीईओ स्मार्ट सिटी ड आर राजेश कुमार ने पलटन बाजार और ईसी रोड पर किए गए कार्यों की जांच के लिए जांच समिति गठित की है। जबकि उनका कहना है कि शासन के स्तर से प्रत्येक योजना की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल संस्थान, जल निगम, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एमडीडीए समेत समस्त विभागों और कार्यदायी संस्थाओं में तालमेल के अभाव में योजना के मुताबिक काम नहीं हो पाया। जबकि करोड़ों रुपये का बजट खर्च हो चुका है। उन्होंने बताया कि सीवर और पेयल लाइनें चंद महीनों में ही बदहाल हो चुकी हैं। लीकेज की वजह से जनता परेशान है। फालतू लाइन, आराघर, बलबीर रोड, मोहिनी रोड, राजेश रावत कालोनी, मिशन स्कूल, पलटन बाजार, ईसी रोड, आर्यनगर, डीएल रोड, चंदर नगर, चुक्खूवाला, कांवली रोड समेत विभिन्न इलाकों में सड़कों को खुदाई के बाद ठीक से नहीं बनवाया गया। जिसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर आनन फानन में करोड़ों रुपये का बजट खर्च क्यों किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि मौजूदा समय में राजपुर रोड, परेड ग्राउंड, पलटन बाजार समेत अन्य जगह धीमी रफ्तार से कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। यही कारण है कि धरातल पर निर्माण कार्य ठीक से नहीं हो पा रहे।