22 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर
, चारधाम की तरह यहां भी प्रतिदिन यात्रियों की संख्घ्या हुई सीमित
जोशीमठ । श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 22 मई को खोले जाएंगे। श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्घ्ट की ओर से तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इस बार ट्रस्घ्ट की ओर से धाम में सुविधाओं को देखते हुए प्रतिदिन पांच हजार लोग ही हेमकुंड साहिब के पवित्र सरोवर में डुबकी लगा सकेंगे व मत्था टेक सकेंगे ।
गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत बिंद्रा ने कहा कि चारधाम यात्रा की तरह इस साल हेमकुंड साहिब में भारी मात्रा में सिक्ख श्रद्घालुओं की आने की संभावना है। यहां आए सिक्ख श्रद्घालुओं को यात्रा में आने पर कोई अव्यवस्था ना हो, इसको लेकर सरकार के साथ विचार विमर्श किया। जिसके बाद प्रतिदिन पांच हजार सिक्ख श्रद्घालुओं को ही प्रवेश की अनुमति का फैसला लिया गया।
इसको लेकर श्रद्घालुओं को उत्तराखंड पर्यटन विभाग की बेबसाइटीजजचेरूध्ध्तमहपेजतंजपवदंदकजवनतपेजबंतम़ना़हवअ़पद पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिससे कि हेमकुंड साहिब की यात्रा सुगम, सुरक्षित व व्यवस्थित ढंग से चले।
श्रद्घालु मोबाइल एप पर भी पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा जो श्रद्घालु किसी कारणवश आनलाइन पंजीकरण करने में असमर्थ हैं, वे लक्ष्मण झूला मार्गाषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में स्थापित केंद्र पहुंचकर पंजीकरण करा सकते हैं।