वीडीओ-वीपीडीओ परीक्षा की न्यायिक जांच की मांग
पिथौरागढ़। बेरोजगार युवाओं ने वीडीओ-वीपीडीओ परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को हटाने की भी मांग की है। रविवार को बेरोजगार संघ के सुरेश, भुवन, मनीष सहित अन्य युवाओं ने मुख्यमंत्री से वीडीओ-वीपीडीओ परीक्षा की न्यायिक जांच की मांग की है। कहा कि वीडीओ-वीपीडीओ परीक्षा में काफी धांधली हुई है,जिसकी न्यायिक जांच जरुरी है। कहा कि लेखाकार परीक्षा में आयोग ने 400 प्रश्न गलत पूछ दिए। युवाओं के विरोध के बाद ही आयोग ने परीक्षा को निरस्त किया है। युवा पूर्व में वीडीओ-वीपीडीओ परीक्षा को लेकर देहरादून, चंपावत सहित अन्य जगहों पर युवा आंदोलन कर चुके हैं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जो भ्रष्टाचार मुक्त शासन का नारा देने वाली सरकार पर बढ़ा प्रश्नचिन्ह है। युवाओं ने सीएम से आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को हटाने की भी मांग की।