श्री बालाजी महाराज के उन्नीसवे वार्षिकोत्सव पर अनुष्ठान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति कोटद्वार की ओर से श्री बालाजी महाराज का उन्नीसवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
श्री बालाजी मन्दिर समिति के प्रचार एवं प्रसार मंत्री अनिल अग्रवाल विठ्ठल ने बताया कि श्री बालाजी का अनुष्ठान का शुभारंभ स्थानीय वेद पाठी ब्राह्मण ईष्टमोहन बहुगुणा के सानिध्य में बुधवार को सुबह 8 बजे बालाजी एवं अन्य देवी देवताओं के पाठ एवं मन्त्रोचरण के साथ हुआ। जिसमें हरि कृष्ण कंसल मुख्य यजमान रहे। इस अवसर पर श्री बालाजी मन्दिर को फूलों एवं बिजली की विभिन्न भव्य झालरो से सजाया गया। कार्यक्रम में श्री बालाजी मन्दिर के संरक्षक दिनेश ऐलावादी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सुशील भाटिया, अमन अग्रवाल, कमल अग्रवाल महंत, पवन जैन, राजेश राणा, सागर राजपूत, दीपक कुमार एवं मन्दिर के मुख्य पुजारी पं. जानकी द्विवेदी, मुकेश बलोधी, चंडी प्रसाद पंत, रमेश कपरवाण, शुभम ध्यानी, दीपक लखेड़ा, देवाशीष कुकरेती आदि मौजूद रहे।