कोटद्वार-पौड़ी

स्लोगन में जयन्ती, पोस्टर में सृष्टि ने मारी बाजी

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के उपलक्ष में मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ऑनलाईन स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्लोगन प्रतियोगिता में जयन्ती रावत प्रथम, भूमिका खाती द्वितीय, याशी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सृष्टि धूलिया प्रथम, जयन्ती रावत द्वितीय व भूमिका खाती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के उपलक्ष में ऑन लाईन बेबीनार का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन सिंह ने स्वयं सेवियों को रक्तदान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के सभी स्वस्थ मनुष्य रक्तदान कर सकता है, लेकिन वह किसी बीमारी से संक्रमित न हो। प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य हर तीन महीने बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करते समय सबसे पहले व्यक्ति का सबसे पहले हीमोग्लोबिन की जांच की जाती है, यदि हीमोग्लोबिन कम होता है तो वह व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता। इस अवसर पर विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता मनीष मधवाल ने बताया कि रक्तदान करने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना आवश्यक है। रक्तदान करने से हमारे शरीर में दोबारा से नया रक्त बनता है, जो कि हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाता है, रक्तदान करने से हमें कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा बहुत कम हो जाता है या न के बराबर हो जाता है तथा हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। रक्तदान से हम किसी की जिंदगी बचा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!