निर्जला एकादशी पर विधायक बेहड़ ने किया शरबत वितरण
रुद्रपुर। विधायक तिलक राज बेहड़ ने निर्जला एकादशी के मौके पर राहगीरों को मीठा शरबत पिला कर उनकी प्यास बुझाई। शुक्रवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने साथियों के साथ राहगीरों को शरबत वितरित कर एकादशी की बधाई दी। बेहड़ कहा सभी को पुण्य कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। ठंडा पानी वितरित करने से राहगीरों को भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिलती है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, भूपेंद्र चौधरी, गुड्डू तिवारी, नितिन शर्मा, ओम प्रकाश दुआ, विनोद शर्मा, नीलू शर्मा, पवन गंगवार, निशांत बक्शी, गौरव बेहड़, धर्मेंद्र सिंधी, तिरपत पाल सिंह आदि रहे।