सड़क दुर्घटना में घुंड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा की मौत
कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना में कॉलेज के एक पूर्व छात्र को भी हल्की चोटें आई हुई हैं। दोनों युवक व युवती बाइक में सवार होकर पौड़ी घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर निकले थे।
घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। एक कार सावर व्यक्ति युवक व युवती को बेहोशी की हालत में राजकीय बेस चिकित्सलय कोटद्वार लेकर पहुंचा। युवती के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि, युवक के घुटनों पर हल्की चोटें आई हुई थी। युवक की जेब में मिले पहचान कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हरिद्वार सुल्तानपुर निवासी हिमांशु(25) पुत्र रामकुमार के रूप में हुई। कुछ देर बाद होश में आने पर युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दोस्त झबरेड़ा ग्राम मोलना निवासी आकांक्षा (20) पुत्री आनंद के साथ घुड़दौड़ी जोने के लिए घर से निकला था। उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि युवक व युवती को हाईवे के किनारे देख एक कार चालक ने उन्हें बेस चिकित्सालय में पहुंचाया। सूचना के बाद युवती के स्वजन भी कोटद्वार पहुंच गए हैं। बताया कि घटना उत्तर प्रदेश क्षेत्र की है। पुलिस की ओर से पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई है।