कोषाध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी ने वापस लिया नाम
श्रीनगर गढ़वाल : 10 फरवरी को होने वाले बार एसोसिएशन श्रीनगर के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अक्षय मल्होता ने सुबोध भट्ट के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिससे बार एसोसिएशन श्रीनगर के सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन रह गया है। जिससे सभी प्रत्याशियों के निर्विरोध चुना जाना तय है। बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप पांथरी व चुनाव अधिकारी बलवीर सिंह रौतेला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर प्रमेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष पद पर जगजीत सिंह जयाड़ा, सचिव पद पर ब्रह्मानंद भट्ट, सहसचिव पद पर देवी प्रसार खरे व कोषाध्यक्ष पद पर सुबोध भट्ट ने नामांकन कराया है। कहा 10 फरवरी को निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। (एजेंसी)