कोटद्वार-पौड़ी

डीएम ने निर्माणाधीन पेयजल टैंक की जांच एसडीएम व एसई को सौंपी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खंडाह श्रीकोट गदेरे में निर्माणाधीन पेयजल टैंक को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की आपत्ति के बाद डीएम ने इसकी जांच के आदेश एसडीएम श्रीनगर और एसई जल निगम को दिए है। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है। डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि गदेरे में जो पानी आ रहा है वह गंदा है और पीने योग्य नहीं है। स्थानीय स्तर पर पेयजल की आपूर्ति पौड़ी-श्रीनगर पेयजल योजना से ही पहले से दिया जा रहा है। साथ ही यहां पानी का टैंक बन जाने के बाद असनोली, पीपल कोटी, गुलेत व क्वीराली तोक के खेतों के लिए सिंचाई का पानी भी नहीं मिलेगा। डीएम से मांग की गई कि उक्त निर्माण पर रोक लगाई जाए। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम श्रीनगर और जल निगम के एसई को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
इस अवसर पर विधायक ने ग्राम पंचायतों के बैंक अकाउंट के बार कोड को ग्राम प्रधानों को वितरित भी किया। इस कोड के इस्तेमाल से ग्राम पंचायत द्वारा वसूले राजस्व को सीधे ग्राम पंचायत के अकाउंट में जमा किया जाएगा। साथ ही विधायक ने पाबौ बाजार में जन सम्पर्क कर पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उधर, डीएम ने अभियान को लेकर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीसी के जरिए संवाद किया और शहीदों, वीरों व बलिदानियों के सम्मान से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को समपर्ण भाव के साथ सहयोग की अपेक्षा की। वीसी के जरिए 15 ब्लाकों की 1173 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमजन की सहभागिता आवश्यक है। अफसरों को निर्देश दिए कि शासन के कार्यक्रमानुसार सभी तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाए। ग्रामपंचायत स्तर पर 9 अगस्त से शुरु होने जा रहे इन कार्यक्रमों का महत्व तब और भी अधिक बढ़ जाता है, जबकि इसी तारीख को काकोरी कांड व अगस्त क्रांति प्रारंभ हुई थी। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पाण्डे, डीडीओ मनविंदर कौर, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित बीडीओ व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि वीसी से जुडे़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!