जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़ रहे कई हाथ

Spread the love

उत्तरकाशी। कोरोना महामारी में पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं आर्ट ऑफ लिविंग ने उत्तरकाशी के ग्रामीणों की सेवा के लिए आक्सीमीटर एवं थर्मामीटर उपलब्ध करवाये हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी ने बताया कि भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला एवं मोरी के 200 से अधिक ग्राम सभाओं में आक्सीमीटर एवं थर्मामीरट बांटे हैं। जहां ग्राम सभा स्तर पर समन्वयकों द्वारा ग्रामीणों का आक्सीजन लेवल एवं तापमान की जांच की जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों को चिकित्सकों का परामर्श लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर स्वामी प्रबुधानंद, स्वामी चेतन, स्वामी सत्यचैतन्य, शैलेंद्र नौटियाल, सुभाष कुमाई, सुरेंद्र गंगाड़ी, चैन सिंह आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कोविड महामारी की रोकथाम व प्रशासन के सहयोग के लिए कासा, हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाड़ी व उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जनमंच के सहयोग से कोविड 19 निगरानी समिति का सवेदिकरण व गांव-गांव में लोगों जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत जागरूक कर रहें हैं। जहां वह गांव मे बढते बुखार, जुखाम होने पर बीमार लोगों को डाक्टर की सलाह व जांच करवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। द्वारिका सेमवाल, गजेंद्र सिंह राणा, भूपेन्द्र सेमवाल, केशर रावत, राजमणी, यसवीर राणा, राखी राणा, नरेश बिजल्वाण, अभिषेक भट्ट आदि मौजूद थे। वहीं पुलिस प्रशासन भी गांव व शहर में जरूरतमंदों की मदद करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *