मंदाकिनी शरदोत्सव को भव्य रूप देने को लेकर हुई बैठक
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि में 7 से 11 नवंबर तक होने वाले मंदाकिनी शरदोत्सव एवं षि एवं औद्योगिक विकास मेले को भव्य रूप से आयोजित करने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बेहतर व्यवस्था और मेले को आकर्षण बनाने के लिए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत की अध्यक्षता में ब्लक सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला स्तरीय अफसरों के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत ने अफसरों से कहा कि मंदाकिनी शरदोत्सव मेले को भव्यता के साथ आयोजित करने के लि सभी अधिकारी एवं मेला समिति के पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ तैयारी पूरी कर लें। विधायक ने सभी अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि यह एक षि एवं औद्योगिक विकास मेला भी है, जिसके माध्यम से सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना भी है। सभी विभागों के अधिकारी अपने विभागीय स्टल बेहतर ढंग से लगाएं। कहा कि मेले एवं महोत्सव हमारी संस्ति की पहचान हैं, यह आपसी मेलजोल एवं भाईचारा के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में महिला समूहों द्वारा भी बेहतर कार्य हो रहे हैं एवं वे कई उत्पाद भी तैयार कर रही हैं, इस मेले में ऐसे समूहों को प्राथमिकता देते हुए उनके स्टल लगाए जाएं। इससे हमारे क्षेत्र के स्थानीय उत्पादों एवं महिलाओं को उचित मंच उपलब्ध होने के साथ ही व्यावसायिक लाभ मिलेगा। विधायक ने नगर पंचायत को मेले में साफ-सफाई व्यवस्था रखने, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को मेले की भव्यता एवं आकर्षक बनाने के लिए उचित लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्त करने एवं विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके के उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था सुचारु रखने रखने एवं पुलिस को मेले में शांति व अनुशासन व्यवस्था करने के साथ ही यातायात प्रबंधन की उचित व्यवस्था करने को कहा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी। सभी जरूरी विभागों के स्टल लगाएं जाएंगे। मेले का मुख्य आकर्षण सांस्तिक कार्यक्रम एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। जिसके लिए महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों की ओर से भी प्रतिभाग किया जाएगा। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, डीडीओ मनविंदर कौर, मेला अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, संयोजक विक्रम सिंह नेगी, महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, थाना अध्यक्ष अगस्त्यमुनि योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।