आप कार्यकता लोकेश जोशी को मातृशोक
पिथौरागढ़। आप आदमी पार्टी के ऑक्सीमीटर अभियान के संयोजक डा. लोकेश जोशी की माता कमला जोशी का 54वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बीते रोज इलाज के दौरान हल्द्वानी के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर रविवार को आप कार्यकर्ताओं ने शोकसभा की। कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिला प्रवक्ता सुशील खत्री, चंद्र प्रकाश पुनेडा, एडवोकेट आलोक चौधरी, यूथ प्रभारी पंकज सिंह ग्याला, सुरेश चंद्र जोशी, राकेश वर्मा, नवीन कुमार, गिरीश जोशी, नरेंद्र ग्वाल, इमरान अली, शंकर राम, विनय भाटिया, धर्मेश जोशी, कैलाश कठायत, जगदीश कलोनी, दीपक कुमार, नीरज कुमार, प्रकाश सीपाल, संजय परिहार ने शोक जताया है।