टेबल टेनिस में बीरोंखाल के अभिषेक ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर में जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। प्रतियोगिता में पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के 19 पॉलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सोमवार को पॉलीटेक्निक श्रीनगर में गढ़वाल जोनल-1 प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएसबी के डीआईजी सुभाष चंद नेगी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। एसएसबी के मैदान में खेली गई प्रतियोगिता के पहले दिन लम्बी कूद, चक्का फेंक, टेबल टेनिस, 1500 मी. दौड, 100 मी. दौड़ आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। 100 मी. फर्राटा दौड़ में पॉलीटेक्निक श्रीनगर की जेसिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस एकल वर्ग में पॉलीटेक्निक बीरोंखाल के अभिषेक ने बाजी मारी। भाला फेंक छात्रा वर्ग में पॉलीटेक्निक श्रीनगर की अंशिका सकलानी प्रथम व चक्का फेंक छात्र वर्ग में पॉलीटेक्निक श्रीनगर के हिमांशु नौटियाल प्रथम रहे। इस दौरान राजकीय पॉलीटेक्निक की प्राचार्य सरिता कटियार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्राविधिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक एसके श्रीवास्तव, आलोक मिश्रा, प्राविधिक शिक्षा श्रीनगर के उप निदेशक एसके वर्मा, देवेंद्र यादव, डा. पवन कुमार, संजय बागला, बीबी जोशी, एचआर कोटनाला, क्रीड़ा समिति की अध्यक्ष सीमा रावत, क्रीड़ा अधिकारी प्रभाकर सिंह, भूपेंद्र राणा, नीशू गिरी सहित आदि मौजूद थे। (एजेेंसी)