जीएमओयू बसों की हुई भिड़त, 22 यात्री घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सतपुली-एकेश्वर मोटर मार्ग (राजस्व क्षेत्र) में दो विपरीत दिशा से आ रही बसों की भिड़त हो गई। दुर्घटना में 22 यात्री घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को सतपुली अस्पताल पहुंचाया।
सोमवार सुबह करीब नौ बजे जीएमओयू की एक बस सवारियां लेकर कोटद्वार से चौबट्टाखाल के लिए जा रही थी। जबकि, दूसरी जीएमओयू की बस चौबट्टाखाल से कोटद्वार की ओर आ रही थी। इसी दौरान सतपुली-एकेश्वर मोटर मार्ग में श्रीकोटखाल के पास दोनों बसों की आपस में भिडंत हो गई। कंट्रोल रूम में शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सभी घायलों को 108 व निजी वाहनों से हंस अस्पताल सतपुली पहुंचाया। जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चालक हरीश व संग्राम सिंह के साथ ही यात्री कृपाल सिंह, संजय, अमन, पुष्पा नेगी, राजेंद्र सिंह, आशा, वीरेंद्र, दीपक, विनोद, नेहा, प्रताप सिंह, धर्मेद्र सिंह, अर्जुन सिंह, बाबू राम, आनंदी देवी, सोबन सिंह, नितिन कुमार, सुनीता देवी, मोहन सिंह, प्रेम सिंह घायल हो गए थे। भिड़त होने से दोनों बसों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त गया था। एसडीआरएफ ने बसों को मार्ग से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया।