बड़कोट में अभाविप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
उत्तरकाशी। लावण्या को न्याय की मांग करती अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री को तमिलनाडु पुलिस के गिरफ्तार करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, यमुना घाटी पुरोला व बड़कोट इकाई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने उच्चतम न्यायालय के लावण्या आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच को जारी रखने के फैसले का स्वागत किया।
अभाविप के प्रांत सह सोशल मीडिया प्रमुख तरवीन राणा ने बताया कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सेक्रेड हाईस्कूल में मतांतरण के दबाव के कारण आत्महत्या को मजबूर होने वाली छात्रा को न्याय दिलाने के लिए संगठन कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जायजा था,लेकिन पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार करते हुए अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, राष्ट्रीय मंत्री मुथु रामलिंगम व अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
विभाग सह संयोजक आशीष पंवार ने कहा कि लावण्या को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। तमिलनाडु सरकार ने बर्बरता की हदों को पार किया है। प्रदर्शन करने वालों में जिला सह संयोजक नितिन चौहान, नगर मंत्री अंजली पंवार, सागर राणा, रेखा रावत, गौरव राणा, आशुतोष रावत, अभिषेक रावत आदि थे।