गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों में लाएं तेजी

Spread the love

डीएम व यमकेश्वर विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट ने अधिकारियों को बेहतर गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का जन-जन को लाभ मिले इसके भी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।
शुक्रवार को यमकेश्वर विधायक रणु बिष्ट व जिलाधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। विधायक ने कहा कि अधिकारी गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी के सीजन को देखते हुए क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था करें। जिससे आम जनमानस को दूर दराज पानी के लिए न भटकना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रवासियों का फोन आने पर उनका फोन उठाएं, जिससे वह अपनी समस्या बता सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ सड़क का डामरीकरण होना है वहां बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य करें। सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं। बैठक में विधायक ने जल निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान दें। जहां गर्मी के चलते पानी कम है वहां पेयजल टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य करें। कहा कि निर्माणाधीन पम्पिंग योजनाओं की पाइप लाइन सुरक्षित जगहों में बिछायें, जिससे उनके टूटने का खतरा न रहे। उन्होंने लोक निर्माण व पीएमजीएसवाई अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित पड़े सड़कों का कार्य जल्द प्रारम्भ करें। जहां सड़क मार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त होते हैं वहां तत्काल जेसीबी में माध्यम से मार्ग को सुचारू करें। इसके अलावा उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में जाकर लोगों को योजनाओं से लाभाविन्त करें। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में विद्युत की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि जंगली जानवरों से बचाव हेतु क्षेत्र में घेरबाड करें। इसके अलावा उन्होंने मत्स्य, लघु सिंचाई, पशुपालन, उरेडा, नगर पंचायत सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं व लोगों को संबंधित योजनाओं से लाभविन्त करें। उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधान के साथ समन्वय स्थापित कर श्रमदान के माध्यम से फलदार पौधे लगाएं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला पंचायत सदस्य अमन बिष्ट, तहसीलदार मनजीत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, उरेडा अधिकारी शिव कुमार मेहरा, सहायक अभियंता सुशील कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धन सिंह, अलका रावत, लोक निर्माण से जगमोहन सिंह, कनिष्ठ अभियंता जल संस्थान त्रिभुवन सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *