उत्तराखंड

हेली टिकट के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। हेलीकप्टर टिकट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस की सक्रियता से आरोपी दबोच लिया गया। जानकारी के मुताबिक प्रवीन कुमार निवासी बैरबाडा, हालगुन्दा, कोडागू, कर्नाटक ने थाना गुप्तकाशी में शिकायत करते हुए कहा कि उनका भाई अरुण कुमार जो शुभ यात्रा होलिडेज के नाम से ट्रैवल एजेन्सी चलाता है, उनके द्वारा उत्तराखंड में रामचन्द्र राणा नाम के व्यक्ति से केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकटों के संबंध में बात की गई। संबंधित व्यक्ति ने 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 40 लोगों के 4 लाख देने को कहा गया। जिस पर अरुण कुमार ने उक्त व्यक्ति को अलग-अलग किश्तों में उसके खाते में 3 लाख 95 हजार रुपये भेज दिए। जब ये सभी लोग केदारनाथ यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे तो, उस व्यक्ति द्वारा इनको कोई टिकट नहीं दी गई। और न ही पैसे लौटाए। बल्कि अब उसके द्वारा हेली से जाने के लिए 16000 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से मांगे गए। पीड़ितों ने टिकटों की मांग किए जाने पर उसके द्वारा फोन भी नहीं उठाया गया, और जब फोन उठाया तो कहता कि, तुमसे जो कुछ हो सकता है वह कर लो। मामला धोखाधड़ी का होने पर शिकायत के आधार पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर तत्काल थाना गुप्तकाशी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। साथ ही शीघ्र विवेचना की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा इसमें संलिप्त अभियुक्त रामचन्द्र राणा निवासी धानी, फाटा, थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया। जहां से अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जबकि पुलिस विवेचना कर रही है। साथ ही पूर्व में थाना गुप्तकाशी पर पंजीत हेलीकप्टर टिकटों के नाम पर की गई ठगी के संबंध में पंजीत अभियोगों की भी विवेचना प्रचलित है। अब तक जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा केदारनाथ धाम में हेलीकप्टर टिकटों की ठगी करने से संबंधित शिकायतों पर कुल 5 अभियोग पंजीत किए हैं।
पुलिस ने तीर्थयात्रियों से अपील-
जनपद पुलिस ने तीर्थयात्रियों से अपील करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा चरम पर है। केदारनाथ जाने के लिए हेलीकप्टर टिकट दिलाने को लेकर किसी भी एजेंट या व्यक्ति की फर्जी वेबसाइट के झांसे में न आए। उत्तराखंड राज्य में चारधाम के लिए हेली सेवाओं के संचालन के लिए केवल गढ़वाल मण्डल विकास निगम लि़क को अधित किया गया है, जिसकी वेबसाइटीजजचेरूध्ध्ीमसपेमतअपबमे़ना़हवअ़पद है। यदि अन्य किसी वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करने जा रहे हैं तो ठगों के शिकार हो सकते हैं। सतर्कता और समझारी से टिकट लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!