उत्तराखंड

शिक्षा महानिदेशालय में एनआईओएस-डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया हवन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

देहरादून। एनआईओएस से डीएलएड किए गए प्रशिक्षुओं ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ननुंरखेड़ा देहरादून में सोमवार को बुद्घि शुद्घि हवन यज्ञ किया। जिसमे कार्यकारिणी अध्यक्ष सदस्य कपिल देव और महासचिव पवन कुमार र्केतुरा ने शासन व प्रशासन से जल्द से जल्द प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में सम्मिलित करने की मांग की। कहा कि हाईकोर्ट ने भी उनके पक्ष में फैसला दिया हुआ है। शासन, प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही काउंसिलिंग शुरू नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अनिल कन्याल, रेखा बाराकोटी, बृजमोहन, धर्मेंद्र, भावना, पूजा, बीना आदि मौजूद थे।
अनुराग तिवारी का आईएमए में चयन
श्री गुरु राम राय विवि के स्कूल अफ बेसिक एण्ड एप्लाइड सांइस के छात्र अनुराग तिवारी का आईएमए में चयन हुआ है। अनुराग विश्वविद्यालय में बीएससी 6 सेमेस्टर के छात्र हैं। अनुराग के आइएमए में चयनित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति ड उदय सिंह रावत, कुलसचिव ड दीपक साहनी समेत अन्य फैकल्टी एवं छात्रों ने बधाई दी है। एसिसटेंट प्रोफेसर ड राशी भार्गव ने जानकारी दी कि अनुराग एक मेधावी छात्र हैं। उनके पिता सेना में नायक पद से सेवानिवृत हैं। अनुराग की स्कूली शिक्षा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चेल, हिमाचल प्रदेश से हुई। माता सीमा तिवारी गृहणी हैं। घर में सेना का अनुशासन व जज्बे का माहौल होने के कारण अनुराग बचपन से ही सेना में जाने का जज्बा रखते थे, हाल ही में अनुराग ने सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की और आईएमए में जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!