अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का लगाया आरोप
रुद्रपुर। सालबोझी एक के लोगों ने वन विभाग पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर आर्थिक सहायता एवं खाली सरकारी भूमि आवास के लिए आवंटित कराने की मांग की है। खेतलसंडा खाम सालबोझी एक से हटाए गए लोग मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां नारेबाजी कर हंगामा काटा। इस दौरान सीएम धामी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट को सौंपा। इसमें कहा कि वन विभाग द्वारा सालबोझी से अतिक्रमण हटाने में भेदभाव किया गया है। विभाग द्वारा केवल गरीब तबके के लोगों के कच्चे झालों को तोड़ा गया, जबकि उनके पास सिर टुपाने के लिए अन्य कोई भूमि नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग ने वन भूमि पर अवैध रूप से काबिज लकड़ी कारोबारियों व अन्य स्थानों पर विभाग की भूमि पर पक्के झाले बनाकर रह रहे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्तमान में उनके पास सिर टुपाने के लिए कोई जगह नहीं है। इससे उनके सामने विभिन्न परेशानियां खड़ी हो गई है। उन्होंने सीएम धामी से भूमिहीनों को आर्थिक सहायता एवं खाली सरकारी भूमि पर आवास देने की मांग की। इस मौके पर नंदलाल, ललित, पूनम, नजमा, रेशमा, मेहरून्निसा, गीता, लक्ष्मी देवी, रामपाल, ज्योति, राधा देवी, लालपरी, नरेश ठाकुर, वीरवती, दुर्गा, साहिल, साफिया, रामसरन, चंपा देवी, तस्लीमा, रिहान, खुर्शीद आदि मौजूद रहे।