स्कूल भवन मरम्मत की उठाई मांग

Spread the love

स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने भेजा शिक्षा विभाग को पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कैंडुल ठांगर के क्षतिग्रस्त भवन पर स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने रोष व्यक्त किया है। समिति ने शिक्षा विभाग को ज्ञापन भेजते हुए जल्द भवन मरम्मत करवाने की मांग की है। कहा कि भवन में बैठक पड़ने वाले छात्रों व शिक्षकों को हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।
गुरुवार को समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने समस्या को लेकर शिक्षा विभाग को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज कैंडुल ठांगर के भवन की हालत बेहद खस्ता हो गई है। विद्यालय के दस कक्षों में से छह की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है। हालत यह है कि कक्षाओं की छत से आए दिन प्लास्टर गिरता रहता है और बरसात में छत टपकने से छात्र कक्षा में बैठ नहीं पाते हैं। यही हाल शौचालयों का भी है। ऐसे में बच्चे जान जोखिम में डालकर अध्ययन को मजबूर हैं। कहा कि विद्यालय में सुरक्षा दीवार का भी अभाव बना हुआ है। जिससे जंगली जानवरों का भय बना रहता है। इन सब का असर विद्यालय की छात्र संख्या पर भी पड़ रहा है। जहां पहले विद्यालय में आसपास के 16 गांव के लगभग 250 बच्चे पढ़ने आते थे, वर्तमान में छात्र संख्या 100 पर सिमट कर रह गई है। कहा कि स्कूल प्रशासन और समिति द्वारा विद्यालय की खस्ताहाल के चलते छात्रों को हो रही परेशानी को लेकर शिक्षा विभाग को कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया था, लेकिन शिक्षा विभाग के उपेक्षित रवैये के चलते कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। तत्पश्चात समिति की ओर से मानवाधिकार आयोग से शिकायत की गई, जिस पर उनके द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। लेकिन छह माह बीतने के बाद भी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। इस मौके पर गजे सिंह रावत, कुंवर सिंह, अन्नपूर्णा जोशी, धीरज भंडारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *