कोटद्वार-पौड़ी

ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना विकासखंड दुगड्डा में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एंव वित्तीय समावेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विकासखण्ड दुगड्डा, यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल के महिला स्वयं सहायता समूह व ग्राम संगठन के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यशाला का शुभारंभ वंदना गीत गाकर शुरू किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल महिधर प्रसाद भट्ट ने समूहों को मिलने वाले समस्त फण्ड राशि स्टार्टअप, आर एफ. सी०आई०एफ०, सहित अन्य की विस्तृत जानकारी दी। वित्तीय समन्वयक धनंजय प्रसाद भट्ट ने वित्तीय समावेशन की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, फसल बीमा योजना, पशु बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सुकन्या समृद्धि योजना तथा सीसीएल दस्तावेजीकरण की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले, जिससे स्वरोजगार अपनाकर आर्थिकी मजबूत बन सकेगी। साथ ही आरबीआई तथा एसबीआई द्वारा अधिकृत किशल फाउण्डेशन द्वारा पीपीटी के माध्यम से वित्तीय साक्षरता के बचत, ऋण निवेश व इंश्योरेश पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी गई। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी दुगड्डा योगेन्द्र सिंह, सहायक खण्ड विकास अधिकारी जयहरीखाल चन्द्रप्रकाश बलूनी, मनीष कोठारी, सचिन कश्यप, चद्रकला देवी, जयकृत सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!