उत्तराखंड

अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का लगाया आरोप

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर॥ खनन वाहन स्वामियों का दिन-रात धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। रातभर वाहन स्वामी बिना रायल्टी के ओवरलोड वाहनों की चौकसी करने से बिना रायल्टी और ओवरलोड वाहनों का यूपी जाना बंद हो गया है। खनन वाहन स्वामियों की हड़ताल से निजी खनन पट्टों का खनन कार्य भी प्रभावित हो गया है। मण्डी चेयरमैन अमरजीत कटवाल ने घरनास्थल पर पहुंचकर वाहन स्वामियों की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि खनन वाहन स्वामियों को उचित रेट मिलना चाहिये। स्टोन क्रशर में कम रेट मिलने से उनके सामने रोजगार का संकट है। वाहन स्वामियों ने आरोप लगाया कि बिना रायल्टी का आरबीएम खरीदकर सस्ते दामों में यूपी को भेजा जा रहा है। इसके चलते रायल्टी पर ढोये गये आरबीएम के स्टोन क्रशरों में दाम नहीं मिल रहे हैं। खनन वाहन स्वामियों ने कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा को मांग पत्र भेजकर समाधान की मांग की। वाहन स्वामियों ने आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर रायल्टी वाले आरबीएम को 52 रुपये प्रति कुंतल में खरीद रहे हैं। जबकि 22 रुपये प्रति कुंतल की लागत तथा 35 रुपये की रायल्टी के साथ 57 रुपये प्रति कुतल लागत आ रही है। वाहन स्वामियों को घाटा हो रहा है। उन्होंने अवैध खनन व ओवरलोडिंग रोकने की मांग की। वाहन स्वामियों ने रायल्टी के रेट घटाने, बिना रायल्टी के आरबीएम खरीद-बिक्री पर रोक लगाने, ओवरलोड बंद करने की मांग की। वाहन स्वामी तीसरे दिन भी रातभर भी धरना स्थल डटे रहे। इधर मंगलवार की सायं तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने खनन वाहन स्वामियों से वार्ता कर उनकी मांगों पर चर्चा की। तहसीलदार ने आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे। यहां गुरदीप सिंह चौहान, गुरसाहब सिंह, राजा, राजवीर सिंह, गौतम सिंह, गुरजीत सिंह, संदीप बावा, राजीव राणा, सर्वजीत सिंह, विक्कर सिंह, जगजीत सिंह लक्की मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!