रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों की भू-स्वामित्व सहित अन्य मांगों को लेकर की जा रही मांग को जायज ठहराते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रदीप बगवाड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। सीएम के साथ ही उन्होंने जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भी ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप बगवाड़ी ने कहा कि आपदा से अब तक तीर्थपुरोहित केदारनाथ में अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। किसी तरह उन्होंने आपदा के बाद केदारपुरी में अपना व्यवसाय शुरू किया किंतु अब भी उनके सामने कई समस्याएं है। बीते कुछ दिन पूर्व तीर्थुपुरोहितों द्वारा भू-स्वामित्व को लेकर किया गया आंदोलन पूरी तरह जायज है। उन्हें यह अधिकार दिया जाना चाहिए। सरकार बीते कई सालों से उन्हें गुमराह कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देते हुए तीर्थपुरोहितों की मांग पर यथाशीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें दोबारा आंदोलन की तरफ न जाना पड़े। वहीं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से भी इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।