उत्तराखंड

डेंगू की रोकथाम को किया 13847 घरों का सर्वे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। जिले में डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी है। अब तक 13847 घरों का सर्वे व 23908 कंटेनर की जांच की जा चुकी है। जबकि जागरूकता को लेकर 16 मई से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल व ग्राम स्तर पर निरंतर जागरूकता गोष्ठियां की जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए जनपद में सर्तकता बरतते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य टीमों द्वारा अब तक 13875 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 50226 लोगों की डेंगू बुखार से लक्षणों के बाबत जानकारी जुटाई गईं। बताया कि सर्वे में 81 लोगों में बुखार के लक्षण मिलने पर उनका डेंगू टेस्ट किया गया। 81 में अब तक 6 डेंगू पजिटिव पाए गए, जबकि शेष 74 सामान्य वायरल फीवर से ग्रसित मिले। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक रिपोर्ट हुए डेंगू पजिटिव की पड़ताल की गई, जिसमें 6 में से 5 मामलों से संबंधित डेंगू पीड़ितों की मैदानी इलाकों में ट्रेवलिंग हिस्ट्री पाई गई। उन्होंने बताया कि सभी 6 लोगों का स्वास्थ्य अब ठीक है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि व जखोली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में डेंगू किट के माध्यम से जांच की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि अब तक 723 लोगों की डेंगू किट के माध्यम से जांच की गई। सीएमओ ने बताया कि डेंगू जागरूकता के लिए 16 मई से अब तक समुदाय स्तर व विद्यालय स्तर पर लगातार जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा गोष्ठियों व पंपलेट वितरित कर डेंगू रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताया कि जनपद की टायर पंचर, अटोमोबाइल्स शप की दुकानों में भी विशेष अभियान चलाकर पुराने टायरों को डेंगू के दृष्टिगत व्यवस्थित रखवाया गया। जबकि नगर पालिका व नगर पंचायतों से समन्वय कर लगातार फगिंग भी कराई जा रही है। जागरूकता कार्यक्रम में एपिडेमियोलजिस्ट डा़ शाकिब हुसैन के नेतृत्व में एनएनएम विनीता रावत, सीएचओ शिवानी आदि ने दरमोला में प्राथमिक विद्यालय व इंटर कलेज में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर डेंगू बचाव के प्रति जागरूक किया। जबकि गांव में लार्वा साइटों की जांच कर सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!