शरीर के साथ परिवारों को भी बर्बाद करता है नशा

Spread the love

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोध दिवस पर पुलिस ने चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कोटद्वार पुलिस की ओर से क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस ने नशे का सेवन करने वाले लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया। साथ ही युवाओं को भी नशे से दूर रहने की सीख दी गई। कहा कि नशा शरीर के साथ ही परिवारों को भी बर्बाद कर देता है।
बुधवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। पुलिस ने पूर्व में नशे के आदि व्यक्तियों को कोतवाली में बुलाकर उनकी काउंसलिंग करवाई। साथ ही चिकित्सकों की टीम ने व्यक्तियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। कहा कि नशा शरीर के साथ ही परिवार के लिए भी घातक है। नशे के कारण आज कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। इसके उपरांत पुलिस ने क्षेत्र के स्कूलों में पहुंचकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसलिए युवाओं को इससे दूर रहकर अपने बेहतर भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। क्षेत्र में यदि कोई भी अवैध नशे का कारोबार करता है तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दें। कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की विशेष टीम भी बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *