जिले में चुनाव को लेकर पर्याप्त पुलिस बल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। पौड़ी के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि रवानगी से पूर्व मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कंडोलिया मैदान पौड़ी से पोलिंग पार्टी की रवानगी से पहले हेल्थ टीम ने ड्यूटी पर जाने वाले कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। हर बूथ के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ किट पहले ही तैयार कर ली थी। पौड़ी के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि जिले में इस बार 25 विशेष प्रबंधित पोलिंग बूथ भी बनाएं गए हैं। जिसमें 12 यूथ, 6 महिला, 4 दिव्यांग और 3 यूनिक मैनेज्ड बूथ भी शामिल हैं। गुरुवार को इन बूथों के लिए भी पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। महिला बूथों पर सभी कार्मिक महिलाएं ही रखी गई हैं। इसी तरह से युवा बूथ पर सभी मतदान कर्मी युवा हैं। वहीं एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस फोर्स को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाएं जाने के लिए ब्रीफ किया। एसएसपी ने कहा कि जिले में चुनाव को लेकर पर्याप्त पुलिस बल है और सभी बूथों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। चुनाव के लिए पौड़ी जिले को एक कंपनी पीएसी, 4 कंपनी अद्र्धसैनिक बल सहित साढे़ सात सौ होमगार्ड बाहर से मिला है।