दो साल बाद आंगनबाड़ी केंद्र में लौटी रौनक,बच्चों के चेहरे खिल उठे
चंपावत। चम्पावत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन दो साल बाद एक बार फिर से शुरू हो गया है। ये केंद्र कोविड को देखते हुए बंद कर दिए गए थे। केंद्र खोलने से पूर्व परिसर व शौचालय को सेनेटाइज किया गया। डीपीओ ने आठ केंद्रों का निरीक्षण किया। चम्पावत जिले के सभी 681 केंद्र बुधवार से खोल दिए गए। कोविड संक्रमण को देखते हुए मार्च 2020 में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद जिले भर में सभी केंद्रों का संचालन बंद कर दिया गया था। संक्रमण दर कम होने के बाद बुधवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को दोबारा से खोल दिया गया। केंद्र खोलने से पहले परिसर और शौचालय को सेनेटाइज किया गया। इस दौरान बच्चों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए अक्षर ज्ञान कराया गया। इससे पूर्व बुधवार को डीपीओ राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। सीमांत क्षेत्र मंच, तामली, दूबड़ जैनल, सिमल्टा, कांडा, बरदोली, रेसंग, मौनपोखरी और कठाड़ स्थित केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसी भी बच्चे में खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने के निर्देश दिए। भ्रमण में सीडीपीओ पुष्पा चौधरी, एनएनएम के धीरज जोशी मौजूद रहे।